इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने अमेरिका को देश में किसी भी एकतरफा सैन्य हमले के प्रति आगाह किया है। देश के सांसदों से कयानी ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में किसी भी तरह की एकतरफा सैन्य कार्रवाई करने से पहले अमेरिका को 10 बार सोचना होगा।

संसद की रक्षा समिति के सदस्यों से कयानी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान परमाणु शक्ति सम्पन्न देश है और इसकी तुलना इराक तथा अफगानिस्तान से नहीं की जा सकती। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि अमेरिका द्वारा एकतरफा सैन्य कार्रवाई की स्थिति में पाकिस्तान का अगला कदम क्या होगा?

‘सिन्हुआ’ के अनुसार, कयानी ने अमेरिका के इस आरोप से इंकार किया कि अफगानिस्तान में छद्म युद्ध छेड़ने के लिए पाकिस्तान तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है।

कयानी के मुताबिक, “हमने अमेरिका से दो टूक कहा है कि उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तान वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए सैन्य कार्रवाई करेगा, न कि किसी दबाव में।”

उन्होंने इस धारणा को भी खारिज किया कि पाकिस्तान अफगानिस्तान पर नियंत्रण करना चाहता है और कहा, “इतिहास में अब तक कोई ऐसा करने में कामयाब नहीं रहा। जब ब्रिटेन और सोवियत संघ इसमें विफल रहे तो पाकिस्तान से इसकी उम्मीद कैसे की जा सकती है?”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here