इस्लामाबाद ।। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को नपुंसक कठपुतली करार दिया है।

इमरान ने कहा कि जरदारी अमरीका के खिलाफ कुछ भी नहीं कर रहे हैं, जबकि वह हजारों लोगों को मारने की योजना पर काम कर रहा है।

एक साक्षात्कार में इमरान ने कहा कि देश की कठपुलती सरकार को अमरीका से मिल रही मदद पाकिस्तान को बर्बाद कर रहा है। हम अमरीकी पैसे की मदद से अपनी ही सेना के जरिए अपने ही लोगों को मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस नव उपनिवेशवाद के समय में पाकिस्तान के लोगों की किस्मत में सिर्फ और सिर्फ दुख झेलना ही लिखा है।

इमरान खान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के योगदान को ज्यादा महत्व नहीं मिलने पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे देश के 35 हजार लोग मारे जा चुके हैं, फिर भी हमें महत्व नहीं दिया जाता।

इमरान ने आगे कहा कि पाकिस्तान की धरती पर ओसामा बिन लादेन का होना और उसका यहां पर मारा जाना देश को नीचा दिखाने के लिए काफी है।

उन्होंने कहा कि ओसामा पाकिस्तान में मारा जाता है और उसके मारे जाने का एलान अमरीकी राष्ट्रपति करते हैं, हमारे राष्ट्रपति नहीं। इस घटना से पाकिस्तानियों में काफी रोष है। बड़ी बात तो यह कि इस काम को अमरीकी सेना ने अंजाम दिया न कि पाकिस्तानी सेना ने। वह भी हमारी सरकार के इजाजत के बिना।

गौरतलब है कि इमरान खान इसी तरह के बयानों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी वह पाकिस्तानी सरकार और उसके रवैये पर कड़ी टिप्पणियां कर चुके हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here