इस्लामाबाद ।। अमेरिका के साथ सम्बंधों में तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मंगलवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात कर देश के मौजूदा राजनीतिक एवं सुरक्षा हालात पर चर्चा की।

ज्ञात हो कि अमेरिका ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) अलकायदा से सम्बंधित हक्कानी नेटवर्क की मदद कर रहा है। अमेरिका के इस आरोप के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेट प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, मौजूदा हालात पर राष्ट्रीय सहमति बनाने के लिए 29 सितम्बर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।

अमेरिकी कमांडरों ने आईएसआई पर आरोप लगाया है कि उसने काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास और अफगानिस्तान के वडाक प्रांत में स्थित अमेरिकी सैन्य केंद्र पर इस महीने हुए हमलों में हक्कानी नेटवर्क की मदद की थी।

अमेरिकी जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ, एडमिरल माइक मुलेन ने 22 सितम्बर को कहा था कि हक्कानी नेटवर्क आईएसआई की एक छद्म शाखा है। लेकिन पाकिस्तान ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियॉन पेनेटा ने चेतावनी है कि यदि पाकिस्तान सरकार ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो अमेरिका इस आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करेगा।

जरदारी ने लोकतांत्रिक नेतृत्व की क्षमता में विश्वास व्यक्त किया कि वह हमेशा एकजुट रहेगा और उन्होंने आशा जाहिर की कि राजनीतिक नेतृत्व राष्ट्रीय चिंता के मुद्दों पर आम सहमति पर पहुंचने में सक्षम होगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here