मास्को ।। रूसी संसद के निचले सदन ड्यूमा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में फिलीस्तीनी नेशनल अथॉरिटी (पीएनए) का प्रवेश इसे संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ड्यूमा की विदेशी मामलों की समिति के उपाध्यक्ष लियोनिद स्लूत्सकी के हवाले से सोमवार को कहा, “निस्संदेह यह एक बिल्कुल सही और बहुत सकारात्मक निर्णय है।”

स्लूत्सकी ने इसे स्वतंत्र फिलीस्तीन राज्य को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दिए जाने की दिशा में एक अगला कदम बताया है।

समिति के अध्यक्ष कांस्तेतिन कोसाचेव ने हालांकि चेतावनी दी है कि लोगों को इस कदम के भावी परिणामों को कम करके नहीं आंकना चाहिए।

कोसाचेव ने कहा, “फिलीस्तीन को यूनेस्को की सदस्यता, फिलीस्तीन को एक स्वतंत्र देश की मान्यता देने के लिए दुनिया के देशों को एक प्रोत्साहन और एक संकेत से अधिक कुछ नहीं है।”

ज्ञात हो कि फिलीस्तीन की यूनेस्को सदस्यता को सोमवार को पेरिस में हुए संगठन के महासम्मेलन के 36वें सत्र में मंजूरी दे दी गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here