वाशिंगटन ।। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती देते हुए पेरोल टैक्स पर कटौती की मियाद बढ़ाने से सम्बद्ध योजना को, तेल पाइप लाइन की मंजूरी से जोड़ते हुए पारित कर दिया।

लेकिन व्हाइट हाउस ने इस पर वीटो के इस्तेमाल की चेतावनी दी है। विधेयक, मंगलवार को 234-193 के अंतर से पारित हुआ। अब यह डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले सीनेट में जाएगा। डेमोक्रेटिक नेताओं के विरोध को देखते हुए इस विधेयक के सीनेट में पारित होने की सम्भावना नहीं है। व्हाइट हाउस का कहना है कि यदि यह विधेयक पारित हो गया, तो ओबामा इस विधेयक के खिलाफ अपने वीटो अधिकार का प्रयोग करेंगे।

मतदान के बाद ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने कहा, “कांग्रेस को चाहिए कि वह अपना काम करे और कर वृद्धि रोके, क्योंकि इससे 18 दिनों में 16 करोड़ अमेरिकी लोग प्रभावित होंगे। ऐसे समय में रिपब्लिकनों को राष्ट्रपति के खिलाफ राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए।”

इस गतिरोध में कई मुद्दे शामिल हैं। प्रमुख मुद्दों में पेरोल टैक्स विस्तार एवं व्यय विधेयक शामिल है। शुक्रवार तक अगर व्यय विधेयक पारित नहीं हुआ तो सरकार के सामने दैनिक कार्यो के लिए धन का संकट खड़ा हो जाएगा।

कार्ने ने कहा कि ओमाबा एवं सीनेट में बहुमत दल के नेता हैरी रीड इस बात पर सहमत हैं कि पेरोल टैक्स की कटौती में विस्तार के बिना कांग्रेस सदस्यों को छुट्टियों पर नहीं जाना चाहिए। इस कटौती से आम अमेरिकी नागरिकों को औसतन 1000 डॉलर प्रतिवर्ष की बचत होगी।

कार्ने ने बताया कि ओमाबा चाहते हैं कि कांग्रेस पेरोल टैक्स कटौती में विस्तार एवं सरकारी व्यय विधेयक को पारित करे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here