मास्को ।। रूस की नौसेना ने नवीनतम परमाणु पनडुब्बी सेवेरोडविंस्क को 2012 के अंत तक सेवा में न लेने का निर्णय लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूस के एकमात्र नाभिकीय पनडुब्बी निर्माण कम्पनी सेवमाश के हवाले से शुक्रवार को बताया कि देरी का कारण ‘कुछ कल पुर्जो की खराब गुणवत्ता का होना एवं मिसाइलों के और परीक्षण की आवश्यकता’ है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पूरे वर्ष परीक्षण के कारण सेवेरोडविंस्क समुद्र में रहेगी। इस पनडुब्बी का परीक्षण जून 2010 में शुरू हो गया था और योजना के अनुसार 2011 से इसकी सेवाएं नौसेना को मिलनी थीं।

रूस की चौथी पीढ़ी की नाभिकीय पनडुब्बी का निर्माण दिसम्बर 1993 से शुरू हुआ था। रूस की इस श्रेणी की 2020 तक 20 पनडुब्बियां बनाने की योजना है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here