वाशिंगटन ।। सऊदी अरब के युवराज एवं रक्षा और उड्डयन मंत्री सुल्तान बिन अब्दुल अजीज का निधन हो गया है। युवराज तेल सम्पन्न सऊदी अरब की प्रमुख हस्तियों में से एक थे।

समाचार एजेंसी एसपीए ने शाही महल के हवाले से बताया कि युवराज सुल्तान का ‘बीमारी’ से निधन हो गया। टीवी चैनल बीबीसी के अनुसार युवराज 2004 से कोलन कैंसर से पीड़ित थे।

सबसे पहले टेलीविजन सीएनएन ने अमेरिकी विदेश विभाग के अज्ञात अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी।

शनिवार को शाही दरबार द्वारा जारी बयान में कहा गया, “सुल्तान अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद अपने भाई एवं युवराज के निधन पर दुखी हैं।”

बयान में कहा गया कि उनकी मौत ‘राज्य के बाहर बीमारी के कारण हुई है।’ समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार युवराज पिछले जून से अमेरिका में रह रहे थे और जुलाई में उन्होंने अपना आपरेशन कराया था। पिछले कुछ वर्षो से वह कई स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here