संयुक्त राष्ट्र ।। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने मंगलवार को तेहरान में ब्रिटिश दूतावास पर हुए हमले की निंदा करते हुए ईरान से राजनयिकों की सुरक्षा करने और अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को निभाने को कहा है।

पुर्तगाल के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत नयिक व नवंबर से परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे जोस फिलिप मोरेस कैबरल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, “यूएनएससी तेहरान में ब्रिटिश दूतावास पर हुए हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करती है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कैबरल ने कहा, “राजनयिकों व दूतावास परिसरों की पवित्रता के मौलिक सिद्धांत और किसी भी प्रकार की घुसपैठ या क्षति से राजनयिकों व दूतावास परिसरों की सुरक्षा के लिए मेजबान सरकारों को पर्याप्त कदम उठाने की आवश्यकता है।”

मंगलवार को तेहरान में हजारों ईरानी लोगों ने ब्रिटिश दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था। उनमें से करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने दूतावास परिसर में घुसपैठ की थी।

प्रदर्शनकारियों ने दूतावास में ब्रिटिश झंडों को गिराकर उनके स्थान पर ईरान के झंडे लगा दिए।

इससे एक दिन पहले ही ईरान की सर्वोच्च विधायी निकाय गार्जियन काउंसिल ऑफ द कांस्टिट्यूशन ने सर्वसम्मति से ब्रिटेन की ईरान के खिलाफ शत्रुतापूर्ण नीति के विरोध स्वरूप उसके साथ कूटनीतिक रिश्तों में कमी का फैसला लिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here