लंदन ।।  गायिका चेरिल कोल अफगानिस्तान की गुप्त यात्रा पर पहुंची थीं। उन्होंने वहां ब्रिटिश सैनिकों का आत्मबल बढ़ाया।

चेरिल बुधवार को अफगानिस्तान में ब्रिटिश सेना के मुख्य आधारशिविर कैम्प बैशन पहुंची।

ब्रिटिश सेना के युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में लड़ते हुए 10 साल पूरे होने के अवसर पर सैनिकों को विशेष सम्मान देने और इसकी एक फिल्म बनाए जाने के लिए चेरिल वहां पहुंची थीं।

वेबसाइट ‘कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक एक सूत्र का कहना है, “चेरिल उन सैनिकों के हमारे देश के लिए दिखाए गए साहस से हतप्रभ थीं। जब उन्हें अफगानिस्तान जाकर इन सैनिकों से मिलने का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कह दिया। उन्हें लगा कि यह एक महान कार्य का विज्ञापन होगा और इससे उन सैनिकों को उतनी पहचान मिलेगी जितनी के वे हकदार हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here