मेड्रिड ।। स्पेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई द्वारा पश्चिमोत्तर प्रांत बदघिस की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकारी सुरक्षा बलों के सुपुर्द करने का निर्णय लिए जाते ही जनवरी से उनके देश के सैनिकों की वापसी शुरू हो जाएगी। 

अफगानिस्तान में मंगलवार को हुए बम विस्फोटों में 50 लोगों के मारे जाने पर स्पेनी फौजों की वापसी के कार्यक्रम में बदलाव के विषय में पूछने कार्मे चाकोन ने यह घोषणा की।

मंत्री ने कहा कि अधिकारों के हस्तांतरण पर करजई की सहमति स्पेन के लिए एक अच्छी खबर है।

चाकोन ने इसकी पुष्टि की कि जनवरी में अफगानिस्तान से स्पेन की सेनाओं की वापसी तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।

‘अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल’ (आईएसएएफ) के अंतर्गत स्पेन के 1500 सैनिक एवं पुलिस अधिकारी अफगानिस्तान में तैनात है। स्पेन के प्रधानमंत्री जोस लुईस रोड्रिग्ज ने जून में कहा था कि अफगानिस्तान से 2014 के अंततक आईएसएएफ के साथ तैनात सैनिकों को हटा लिया जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here