तेहरान ।। ईरान के एक सांसद ने कहा है कि ईरान के पड़ोसी मुल्कों में पश्चिमी देशों ने अपनी खुफिया एजेंसियों के केंद्र स्थापित कर रखे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी मेहर के हवाले से बताया कि ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति आयोग के सदस्य जोहर एलहियान ने कहा कि इजराइल की मोसाद, अमेरिका की सीआईए और ब्रिटेन की एम16 ने ईरान के पश्चिमी, उत्तरी एवं पूर्वी सीमाओं पर जासूसी केंद्र स्थापित कर रखे हैं।

सांसद ने कहा कि जासूसी एजेंसियों ने इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तुर्केमेनिस्तान और अजरबैजान में ईरान से सटी सीमाओं पर अपने केंद्र स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा कि ये केंद्र ईरान एवं इसके नागरिकों के खिलाफ जासूसी एवं आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ईरान ने इजराइल एवं अमेरिका के कई संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया है।

ईरान ने 2009 में जासूसी करने एवं अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में एक महिला सहित तीन अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया था। ईरान ने महिला जासूस साराह शोर्ड को 2010 में दो अन्य को सितम्बर 2011 में छोड़ दिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here