कोलम्बो ।। ईरान, श्रीलंकाई बैंकों को आकर्षित करने तथा पेट्रोलियम व फार्मास्युटिकल क्षेत्रों में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने का उत्सुक है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, श्रीलंकाई उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, श्रीलंका में ईरान के नए राजदूत मोहम्मद नबी हसनीपुर ने श्रीलंकाई उद्योग एवं व्यापार मंत्री रिशद बैथुद्दीन के समक्ष कई क्षेत्रों में संयुक्त उपक्रम शुरू करने की अपने देश की इच्छा जाहिर की है। 

राजदूत ने कहा है, “हमारा निजी क्षेत्र श्रीलंकाई अधोसंरचना, फार्मास्युटिकल और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्रों में संयुक्त उपक्रम के लिए उत्सुक है। मैं अधिक से अधिक श्रीलंकाई बैंकों को भी ईरान में कारोबार शुरू करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”

राजदूत ने कहा है कि ईरान, श्रीलंका के साथ सीधी उड़ान शुरू करने के लिए उत्सुक है और कोलम्बो के साथ सीधी पोत परिवहन सेवा भी शुरू करना चाहता है, ताकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय पोत परिवहन सहयोग मजबूत हो सके।

हसनीपुर ने कहा कि ईरान यह भी महसूस करता है कि श्रीलंका की तेल शोधन क्षमता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है और तेहरान मानता है कि श्रीलंकाई रिफाइनरी को फाइनेंस विस्तार योजनाओं की भी आवश्यकता है। 

दोनों देशों के बीच मौजूदा सकल व्यापार 89 करोड़ डॉलर का है। श्रीलंका ज्यादातर ईरान से तेल का आयात करता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here