इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान ने गरीबों की पहचान के लिए राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण शुरू किया है। इन गरीबों को सरकारी सहायता दी जाएगी।

बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम (बीआईएसपी) की अध्यक्ष फरजाना राजा का कहना है कि आम आदमी के जीवन में सुधार लाने में मदद के लिए सरकार सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेगी।

उन्होंने पाकिस्तान टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा कि बीआईएसपी का उद्देश्य महिलाओं सहित समाज के सुविधाहीन वर्गो को सशक्त बनाना है।

सर्वेक्षण में गिलगित-बाल्टिस्टान, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और कबायली इलाकों सहित सभी प्रांत शामिल होंगे।

आधिकारिक समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक बीआईएसपी देश का ऐसा सबसे बड़ा सामाजिक कार्यक्रम है जो सुविधाहीन लोगों को वित्तीय सहायता, शिक्षा और व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के मकसद से शुरू किया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here