मोस्को ।। स्वीडन के ओस्कारशम्न शहर स्थित परमाणु संयंत्र के रिएक्टर को आग लगने के कारण उसे बंद कर दिया गया। इस संयंत्र की संचालक कम्पनी ओकेजी के अनुसार रिएक्टर को शनिवार को बंद किया गया।

स्वीडन के समाचार पत्र लोकन की खबर के अनुसार दूसरे नम्बर की इकाई के टरबाइन में लगी आग पर रिएक्टर की आपातकालीन सेवाओं ने जल्द ही काबू पा लिया। बाद में रिएक्टर और टरबाइन को ऐहतियातन बंद कर दिया गया।

कम्पनी के अधिकारी ऐंडर्स आस्टरबर्ग ने कहा, “इस तरह के रिएक्टर में आग लगना हमेशा गम्भीर होता है, लेकिन आग रिएक्टर की बजाय पारम्परिक टरबाइन हॉल में लगी थी।”

स्वीडन के दक्षिण पश्चिम तट पर स्थित इस संयंत्र के तीनों रिएक्टर देश की कु ल बिजली उत्पादन का 10 प्रतिशत बिजली उत्पन्न करते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here