डेमेसकस ।। सीरिया ने मंगलवार को देश में आठ महीने के संघर्ष के दौरान गिरफ्तार किए गए 1,180 कैदियों को रिहा कर दिया। ये कैदी हत्या के दोषी नहीं थे। समाचार एजेंसी सना के हवाले से यह खबर दी गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में भी बकरीद के अवसर पर सीरिया ने 553 कैदियों को रिहा किया था। 

‘अल-वतन’ समाचार पत्र ने होम्स प्रांत के नेशनल हॉस्पिटल के हवाले से बताया है कि मार्च मध्य से देश में पैदा हुई अशांति और संघर्ष की स्थिति में अब तक सशस्त्र गुटों द्वारा 3,230 नागरिक व सैन्यकर्मी मारे गए हैं व घायल हुए हैं।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीरिया में आठ महीने के संघर्ष के दौरान हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया।

सीरिया में प्रदर्शनकारी संकट काल के दौरान गिरफ्तार किए लोगों की रिहाई की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि उनकी यह मांग सीरिया को राजनीतिक संकट से उबारने के लिए सीरियाई सरकार व अरब लीग के बीच हुए समझौते का हिस्सा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here