संयुक्त राष्ट्र ।। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में सीरिया में विदेशी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के परिसरों पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। सुरक्षा परिषद ने सीरियाई प्रशासन से दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों की सम्पत्तियों एवं कर्मचारियों की रक्षा करने का अनुरोध दोहराया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सुरक्षा परिषद के बयान के हवाले से बताया, “सुरक्षा परिषद के सदस्य सीरिया में कई दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों के परिसरों पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हमलों के दौरान दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों में घुसपैठ की गई और उन्हें व्यापक स्तर पर क्षति पहुंची।”

अरब लीग द्वारा 12 नवम्बर की बैठक में सीरिया की सदस्यता निलम्बित करने के बाद ऐसे कई हमले हुए हैं। सीरिया की सदस्यता शांति समझौते को लागू करने एवं सरकार एवं विपक्षी दलों के बीच वार्ता प्रक्रिया शुरू करने में असमर्थता के कारण निलम्बित की गई है।

सीरिया में विपक्षी दल मार्च से राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाने की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रपति के समर्थकों ने सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, जार्डन एवं कतर के दूतावासों एवं वाणिज्यदूतावासों पर हमला कर दिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here