रोम/ब्रसेल्स ।। ईरानी प्रदर्शनकारियों द्वारा मंगलवार को ब्रिटिश दूतावास पर किए गए हमले के मद्देनजर इटली ने तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इतालवी विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से गुरुवार को बताया कि तेहरान में इटली के राजदूत अल्बटरे ब्रैडनिनी को ईरानी प्रदर्शनकारियों द्वारा ब्रिटिश दूतावास पर किए गए हमले पर बातचीत के लिए बुलाया गया है।

इसी दिन इतालवी विदेश मंत्री ग्विलियो तेरजी ने ब्रसेल्स में घोषणा की कि इटली तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुलाएगा।

तेरजी ने ब्रसेल्स में संवाददाताओं से कहा कि ईरान व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इतालवी दूतावास ने ईरान में इटली के नागरिकों से सावधान रहने व भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने के लिए कहा है।

रोम में ईरान के राजनयिक मेहदी एकोचकिएन को गुरुवार को इतालवी विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था, जहां इटली की सरकार ने तेहरान में ब्रिटिश दूतावास पर हुए हमले की कड़ी निंदा की।

एकोचकिएन ने घटना के लिए अफसोस जताया था। उन्होंने ईरान की सरकार की ओर से तेहरान में राजनयिकों व दूतावास कार्यालयों की सुरक्षा की गारंटी दी थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here