न्यूयार्क ।। आतंकवादी संगठन अल-कायदा के हमले की आशंका और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमेरिका में 9/11 की 10वीं बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।

न्यूयार्क के ग्राउंड जीरो के समीप रविवार सुबह हजारों लोग एकत्र हुए और हमले में मारे गए 2977 लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ लोग मृतकों के नाम सुनते ही रोने लगे।

इस बीच, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा उनकी पत्नी मिशेल ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश ने समारोह में हिस्सा लिया और उन्होंने संक्षिप्त रूप से लोगों को सम्बोधित किया।

इस मौके पर राष्ट्रपति ओबामा के साथ मौजूद न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा, “हमले में अपनी जान गंवाने लोग हमारे पड़ोसी, हमारे मित्र, बच्चे और मात-पिता थे।”

ब्लूमबर्ग ने कहा कि 9/11 का दिन ‘पूरी तरह नीला आकाश अंधेरी रात में बदल गया था।’

हमले में नष्ट हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप आयोजित समारोह स्थल के पास सुरक्षा व्यवस्था के व्यपाक प्रबंध किए गए थे। इस मौके पर आतंकवादी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुरक्षा बल अत्यंत मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं।

समारोह स्थल पर तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने गृह युद्ध में अपने पांच बच्चों को खोने वाली एक महिला का पत्र जिसे उसने राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को भेजा था, उसे पढ़कर सुनाया।

इसके बाद हमले में अपने को खोने वाले लोग उनके नाम पढ़ने के लिए स्मारक की तरफ बढ़े। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से दो विमानों के टकराने से उनमें सवार और ट्विन टावर के 2753 लोग मारे गए। इनमें विमानों का अपहरण करने वाले अपहर्ताओं के नाम स्मारक पर लिखे नामों में शामिल नहीं किए गए हैं।

ज्ञात हो कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पहले टावर से विमान अमेरिकी समयानुसार सुबह 8.46 बजे और दूसरा विमान 9.03 बजे टकराया था।

अन्य शहरों में भी मृतकों की याद में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। हमले में मारे गए लोगों की याद में पेंसिलवानिया में एक नए राष्ट्रीय स्मारक का शनिवार को उद्घाघटन किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह स्मारक उन लोगों की स्मृति में है, जो 9/11 के आतंकवादी हमलों के दौरान अपहृत विमान के पेंसिलवानिया में शैंक्सविले के मैदान में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारे गए थे।

9/11 की बरसी के मौके पर आतंकवादी धमकियों को देखते हुए पूरे अमेरिका में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। ओबामा ने भी इस दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here