काबुल ।। अफगानिस्तान के काबुल, कंधार और मजार-ए-शरीफ में मंगलवार को तीन शक्तिशाली बम विस्फोट हुए, जिसमें 58 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। ये हमले अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर जर्मनी के बॉन शहर में सोमवार को शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ठीक एक दिन बाद हुए।

पहला विस्फोट राजधानी काबुल में हुआ। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ को बताया, “काबुल में विस्फोट मुराद खानी क्षेत्र के पाक स्थल पर विस्फोट हुआ, जहां लोग आशूरा (मुहर्रम का 10वां दिन) पर शोक मनाने के लिए एकत्र हुए थे। समझा जाता है कि यह आत्मघाती हमला था।”

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी करम अली के अनुसार, काबुल में हुए विस्फोट में 58 लोग मारे गए, जबकि कई घायल हो गए।

काबुल से 305 किलोमीटर उत्तर मजार-ए-शरीफ में भी विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही घायल हो गए।

उत्तरी क्षेत्र के पुलिस प्रवक्ता लाल मोहम्मद अहमदजई ने समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ से कहा, “आतंकवादियों ने विस्फोटक ठेले पर छिपाकर रखा था और रिमोट कंट्रोल के जरिये इसमें विस्फोट किया। विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही घायल हो गए। सभी निर्दोष नागरिक थे।”

उन्होंने बताया कि विस्फोट का शिकार हुए लोग भी आशूरा में भाग लेने जा रहे थे।

तीसरा विस्फोट कंधार शहर में हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस प्रमुख अब्दुल रजक ने कहा, “आतंकवादियों ने बम मोटरसाइकिल में छिपाकर रखा था। इसमें दोपहर करीब एक बजे कंधार शहर में चारसो चौक पर विस्फोट हुआ। विस्फोट में दो पुलिसकर्मी और तीन नागरिक घायल हो गए।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here