ट्यूनिस ।। ट्यूनीशिया के पूर्व राष्ट्रपति जाइन अल अबिदीन बेन अली के एक रिश्तेदार को 18 साल जेल की सजा सुनाई गई है। उनके चेक बाउंस होने पर उन्हें यह सजा सुनाई गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को टीएपी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि यहां एक अदालत ने बेन अली की पत्नी के भतीजे इमेद त्राबेलसी पर 150,000 दीनार (100,000 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया है।

त्राबेलसी नशीली दवाएं अपने पास रखने, काले धन को वैध बनाने, गबन व अन्य अपराधों के मामलों में पहले ही जेल में है। उनका अपने मामले में निष्पक्ष सुनवाई न होने का आरोप है और वह आठ नवंबर से इसके विरोध में भूख हड़ताल पर हैं।

ट्यूनीशिया की एक अदालत पहले ही बेन अली की पत्नी लीला त्राबेलसी व उसके बड़े भाई बेलहासेन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है। धोखाधड़ी के मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

लीला त्राबेलसी कथित तौर पर सऊदी अरब में रहती है, जहां पूर्व राष्ट्रपति व उनका परिवार शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं। वहीं बेलहासेन एक लखपति व्यसायी हैं और कनाडा भाग गए हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here