संयुक्त राष्ट्र ।। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने स्लोवाकिया के जान क्यूबिस को अफगानिस्तान में अपना विशेष प्रतिनिधि व संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) का प्रमुख नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मून के एक प्रवक्ता के वक्तव्य के हवाले से बताया कि क्यूबिस स्वीडन के स्टैफन डी मिस्टुरा का स्थान लेंगे। संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि के रूप में मिस्टुरा का कार्यकाल 31 दिसम्बर को समाप्त होगा।

प्रवक्ता ने कहा, “मून मिस्टुरा के समर्पण व यूएनएएमए के नेतृत्व के लिए उनके शुक्रगुजार हैं। उन्होंने चुनौतीपूर्ण स्थितियों में अपनी सेवाएं दीं। उनके कार्यकाल के दौरान संसदीय चुनाव हुए, काबुल में उच्च-स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ और अफगान सरकार की सुरक्षा जिम्मेदारियों के संक्रमण की शुरुआत हुई।”

उन्होंने कहा, “क्यूबिस ने 2009 से यूरोप में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग (यूएनईसीई) के कार्यकारी सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। कूटनीति, विदेश सुरक्षा नीति व अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सम्बंधों में उनके देश में व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उनका तीन दशक का अनुभव है।”

क्यूबिस साल 2006 से 2009 तक स्लोवाकिया में विदेश मामलों के मंत्री रहे हैं। वह 2007 से 2008 तक यूरोपीय परिषद के मंत्रियों की समिति के अध्यक्ष रहे हैं और 1999 से 2005 तक यूरोप में सुरक्षा सहयोग संगठन के महासचिव रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here