नई दिल्ली ।। वायु सेना के दो मिराज 2000 लड़ाकू विमानों को उन्नयन के लिए फ्रांसीसी रक्षा एवं अंतरिक्ष कम्पनी थेल्स के पास भेजा गया है। सरकार ने ऐसे 51 विमानों के उन्नयन के लिए फ्रांस से 1.35 अरब डॉलर का समझौता किया है। 

थेल्स के निदेशक एरिक लेंसीन ने बताया, “दो लड़ाकू विमानों ने फ्रांस में इस्ट्रेस के पास स्थित वायु सेना ठिकाने के लिए उड़ान भरी है। इनमें एक सीट और दो सीट वाले विमान हैं। दो खाड़ी और दो यूरोपीय देशों में रुकते हुए विमान सोमवार-मंगलवार को यहां पहुंचेंगे।”

लेंसीन ने आईएएनएस को बताया, “विमानों के पहुंचते ही इनके उन्नयन का काम शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के 22 सदस्यों का दल भी इस परियोजना से जुड़ेगा। कुल 51 विमानों के उन्नयन में कुछ साल लग सकते हैं।”

सूत्रों के अनुसार, फ्रांस के इस्ट्रेस पहुंचने से पहले विमानों की लैंडिंग के लिए कतर, मिस्र, तुर्की और ग्रीस का चयन किया गया।

लेंसीन ने बताया कि इस्ट्रेस में इन दो विमानों के उन्नयन के दौरान थेल्स के विशेषज्ञों का एक दल दो अन्य मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के उन्नयन के लिए बेंगलुरु में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के केंद्र का दौरा भी करेगा।

लेंसीन के अनुसार, “इसके लिए अब तक तिथि तय नहीं हुई है। लेकिन यह दौरा वर्ष 2013 के पहले छह महीने में हो सकता है। इस्ट्रेस व बेंगलुरू दोनों जगह प्रौद्योगिकी का हस्तानांतरण होगा, ताकि शेष विमानों का उन्नयन भारत में हो सके।”

केंद्र सरकार ने इसके लिए जुलाई के अंत में फ्रांस की दो रक्षा कम्पनियों- थेल्स व दसॉल्ट से 51 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के उन्नयन के लिए समझौते की घोषणा की थी। मिराज 2000 लड़ाकू विमानों की खरीद 1982 व 1986 के बीच की गई थी।

फ्रांस के इस्ट्रेस में विमानों के उन्नयन के दौरान इसके वैमानिकी, लड़ाकू तंत्र, सैन्य क्षमता के लिए इलेक्ट्रोनिक्स, रात के समय दिखने वाले कॉकपिट, उन्नत नेविगेशन यंत्र, मित्र व दुश्मन को पहचानने वाला यंत्र, राडार तथा युद्ध सम्बंधी अन्य सेट को उन्नत बनाया जाएगा।

लेंसीन के अनुसार, भारत की तरह अन्य देशों में भी रक्षा कम्पनियां थेल्स इस तरह की परियोजनाओं पर काम कर रही है। थेल्स की शाखाएं कुल 50 देशों में हैं और इसके 68,000 कर्मचारी हैं। भारत में इसने अपने काम की शुरुआत पांच दशक पहले की थी। चेन्नई में रोल्डा तथा सैमटेल और एक वैश्विक सॉफ्टवेयर कम्पनी के साथ इसका एक संयुक्त उपक्रम भी है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here