वाशिंगटन ।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कोलम्बिया, दक्षिण कोरिया और पनामा के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर कर उसे कानून में परिवर्तित कर दिया। इसके साथ ही अमेरिकी निर्यात को बढ़ावा देने को लक्षित लम्बे समय से अवरुद्ध प्रक्रिया का समापन हो गया।

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में आयोजित इस हस्ताक्षर समारोह में अमेरिकी श्रम मंत्री हिल्डा सॉलिस, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉन किर्क और अमेरिका में इन तीनों देशों के राजदूत उपस्थित थे।

ओबामा ने 2008 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में इन व्यापार समझौतों का विरोध किया था। लेकिन कांग्रेस द्वारा इसी महीने के प्रारम्भ में समझौतों को मंजूरी दे दिए जाने के बाद ओबामा ने कहा था कि ये समझौते अमेरिकी श्रमिकों और व्यापारियों की एक बड़ी जीत को प्रस्तुत करते हैं।

ओबामा ने कहा था कि 2006 के अंत और 2007 के प्रारम्भ में हुए ये समझौते 2015 तक अमेरिकी निर्यात को दोगुना करने के उनके प्रशासन के लक्ष्य में एक प्रमुख तत्व हैं।

ये समझौते कांग्रेस में इसलिए लम्बित पड़े हुए थे, क्योंकि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन, विदेशी प्रतिस्पर्धा के कारण बेरोजगार बैठे श्रमिकों के लिए रोजगार प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता मुहैया कराने वाले एक सरकारी कार्यक्रम को लेकर आपस में उलझे हुए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here