वाशिंगटन ।। अक्टूबर में अमेरिका का व्यापार घाटा 1.6 फीसदी घटकर 43.46 अरब डॉलर हो गया जो इस वर्ष का न्यूनतम घाटा है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष के पहले 10 महीने के दौरान कुल व्यापार घाटा 465 अरब डॉलर का रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 420.73 अरब डॉलर था।

अक्टूबर में वस्तुओं और सेवाओं के अमेरिकी निर्यात में 0.8 फीसदी की कमी आई और यह 179.17 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात में एक फीसदी की कमी आई और यह 222.64 अरब डॉलर रहा। 

अक्टूबर में 42.3 अरब डॉलर की पूंजीगत वस्तुओं का निर्यात हुआ जो एक रिकार्ड है। इस अवधि में चीन और लातिन अमेरिकी देशों को निर्यात में भी शानदार वृद्धि दर्ज की गई।

इन आंकड़ों से पता चलता है कि विकासशील देशों में अमेरिकी उत्पादों और सेवाओं की मांग में वृद्धि से यूरोप में सम्भावित मंदी के कारण निर्यात पर पड़ने वाले असर से उबरा जा सकेगा

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here