लंदन, Hindi7.com ।। लंदन में जारी उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले तीन दिनों से यहां हिंसा, आगजनी और दंगों का खेल खेला जा रहा है। पूरे शहर में दंगा निरोधक पुलिस की तैनाती की गई है और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।

लुइशम इलाके में कारों और पेकहम में बसों व दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है। सोमवार रात क्रॉयडन की एक बड़ी फर्नीचर दुकान को आग के हवाले कर दिया गया।

समाचार पत्र द गार्जियन के मुताबिक, लंदन की आपातकालीन सेवाओं के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार दोपहर से ही पुलिस व दंगाइयों के बीच मुठभेड़ हो रही है।

लुइशम, दक्षिण-पूर्व लंदन में बहुत अधिक हिंसा हो रही है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद उपद्रवियों को नहीं रोका जा सका है। यहां पुलिसकर्मियों के ऊपर पेट्रोल बम फेंके जा रहे हैं। दुकानों में भारी लूटपाट की गई है।

दंगों की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री थेरेसा मे ने अपनी छुट्टियां रद्द कर दी हैं और वह लंदन लौट आई हैं। लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन भी छुट्टियों से बीच में ही लंदन लौट रहे हैं।

तीन दिनों से जारी हिंसा में अब तक 215 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस बीच कार्यवाहक मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त टिम गॉडविन ने कहा है कि “हमें लोगों की शिकायतों और होने वाले अपराध को अलग-अलग करके देखने की जरूरत है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here