न्यूयार्क ।। वालस्ट्रीट पर कब्जा आंदोलन से सम्बद्ध हजारों प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन के दो महीना पूरा होने के अवसर पर अमेरिका भर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मियामी से लेकर लास एंजेलिस व पोर्टलैंड तक तथा न्यूयार्क में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे। 

न्यूयार्क में गुरुवार को कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया और कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, क्योंकि पूरे शहर से प्रदर्शनकारी निचले मैनहट्टन स्थित फोली स्क्वे यर और ब्रूकलिन ब्रिज की ओर निकल पड़े थे।

पिछले महीने इसी जगह 700 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था। ट्विटर पर जारी आंदोलन के आधिकारिक फीड के अनुसार, “यह लोकतंत्र जैसा दिखता है- यह अमेरिका जैसा दिखता है।” लेकिन इस बार प्रदर्शनकारियों ने फुटपाथ का रास्ता अपनाया, मुख्य मार्ग को जाम नहीं किया। 

सीएनएन के अनुसार, प्रदर्शनकारियों का यह समूह जुकोट्टी पार्क में दो बार दंगा पुलिस के आमने-सामने हुआ। दो दिनों पूर्व प्रदर्शनकारियों को इस उद्यान से खाली करा दिया गया था। प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस का कई बार टकराव भी हुआ, जिसके कारण कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सीएनएन ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि गिरफ्तार होने वालों में गुरुवार शाम हिरासत में लिए गए ‘वाल स्ट्रीट पर कब्जा’ से सम्बद्ध 99 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया जाना भी शामिल था। आयोजकों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 99 लोग एक सड़क पर बैठेंगे और गिरफ्तारी देंगे।

99 का यह अंक सांकेतिक हैं, क्योंकि प्रदर्शनकारी इसके जरिए 99 प्रतिशत आबादी के हित को प्रस्तुत करना चाहते थे, जो एक प्रतिशत सबसे धनी आबादी का विरोध कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here