कोलम्बो ।। ‘युद्ध अपराधों’ की जांच के लिए श्रीलंका सरकार की ओर से गठित आयोग की जांच रिपोर्ट नवम्बर के मध्य में जारी की जाएगी।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, सरकारी अधिकारी लक्ष्मण विक्रमसिंघे ने बताया कि रिपोर्ट जारी करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है।

श्रीलंका सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) के साथ युद्ध के अंतिम चरण की निष्पक्ष जांच के लिए ‘लेशंस लन्र्ट एंड रिकॉन्सिलिएशन कमीशन’ (एलएलआरसी) का गठन किया था।

एलएलआरसी को मई 2009 में एलटीटीई के साथ युद्ध के दौरान हजारों लोगों के मारे जाने और बड़ी संख्या में लोगों के विस्थापित होने को लेकर जवाबदेही तय करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

वहीं, ह्यूमन राइट्स वाच और एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसे मानवाधिकार समूहों ने एलएलआरसी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here