वाशिंगटन ।। वाशिंगटन के एक उपनगर में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक ने पाकिस्तान को परमाणु सम्बंधी उपकरणों के अवैध निर्यात सम्बंधी एक योजना में शामिल होने का दोष कबूल कर लिया है।

मैरीलैंड के अमेरिकी अटार्नी कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि मैरीलैंड में सिल्वर स्प्रिंग निवासी, नदीम अख्तर [46] ने अपने आवेदन में स्वीकार किया है कि उसके स्वामित्व वाले कम्प्यूटर कम्युनिकेशन यूएसए और अन्य साजिशकर्ताओं ने अक्टूबर 2005 से मार्च 2010 तक उपकरण हासिल करने की कोशिशें की थी।

अभियोजकों ने कहा है कि अख्तर और उसके साथी साजिशकर्ताओं ने 400,000 डॉलर से अधिक कीमत की वस्तुएं हासिल करने या हासिल करने की कोशिश के लिए अपनी कम्पनी का इस्तेमाल किया। इन सामानों में विकिरण पता करने वाले उपकरण, शीतलक जल शोधक रेजिन्स और कैलीबरेशन एवं स्विचिंग उपकरण शामिल थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “ये सामान अमेरिकी सरकार से सम्बंधित संगठनों को निर्यात किए जाने थे, जो कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेशी नीति के हितों के विरुद्ध थे।”

अमेरिकी अटार्नी रॉड रोजेंस्टीन ने कहा है कि अख्तर ने इन वस्तुओं के निर्यात सम्बंधी अमेरिकी नियमों का उल्लंघन किया है। इन वस्तुओं का इस्तेमाल परमाणु केंद्रों में किया जा सकता है।

अख्तर फिलहाल संघीय हिरासत में है। उसे अधिकतम पांच वर्ष का कारावास और 250,000 डॉलर का जुर्माना हो सकता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here