प्लेसेत्सक ।। रूस ने सोमवार को एक नेविगेशन उपग्रह (सेटेलाइट) लांच किया। यह उपग्रह प्लेसेत्सक अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को रूसी सेना की अंतरिक्ष शाखा के प्रवक्ता कर्नल एलेक्सी जोलोतुकीन ने बताया कि ग्लोनास-एम नाम के इस उपग्रह को सोयुज-2-1बी नाम के रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया।

रूस ने अपना यह उपग्रह अमेरिकी ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम सेटेलाइट के जवाब में छोड़ा है। इसे सेना और आम लोगों के उपयोग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

बीते नौ महीनों में रूसी अंतरिक्ष अभियान को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इस दौरान इसने तीन ग्लोनास उपग्रह, एक एक्सप्रेस-4एम4, एक प्रोग्रेस एम-12 एम कार्गो उपग्रह गंवाए हैं। ग्लोनास उपग्रह के नाकाम होने से रूस को 15.22 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here