तेहरान ।। ईरान ने कहा है कि चीन में मुद्रित कुरान की प्रतियां वर्तनी की अशुद्धियों से भरी हुई हैं। ईरान ने चीनी प्रकाशकों को कुरान की छपाई का ठेका दिया दिया था।

समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार कई ईरानी प्रकाशकों ने चीन से कुरान की प्रतियां मुद्रित करवाई थीं। हालांकि वे प्रतियां वर्तनी सम्बंधी अशुद्धियों से भरी हुई हैं।

प्रकाशन विभाग के निदेशक ने कहा कि ये प्रतियां चीन में सस्ती दर पर छपवाई गईं लेकिन उन्हें ईरान में उनकी वास्तविक कीमत से महंगा बेचा जा रहा है।

शरीफ ने कहा कि अगर उपभोक्ता सस्ती चीनी प्रतियों में गलतियां पाएंगे तो वह निश्चित तौर पर अच्छी गुणवत्ता वाले ईरानी उत्पाद खरीदेगा।

उन्होंने कहा कि ईरान के पास उच्च गुणवत्ता की मुद्रण क्षमता वाले मुद्रक और प्रकाशन संस्थान मौजूद हैं उनमें से करीब 1000 कुरान मुद्रित करते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here