india vs pakistan
mig crash 2016
India’s mig 27 crashed

भारत के द्वारा पाकिस्तान में की गई Air Strike के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है | पाकिस्तानी मीडिया की माने तो उन्होंने भारत के २ लड़ाकू विमान मिग 27 को नष्ट कर दिया है और 1 भारतीय पाइलट को भी बंदी बना लिया है | पाकिस्तान की इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं जानते लेकिन इतना आपको बता देते हैं की भारत की जवाबी कारवाई में 1 मिग विमान ध्वस्त जरूर हुआ है और 1 पाइलट भी लापता है लेकिन वह पाकिस्तान के कब्ज़े में है या नहीं इसकी अभी जाँच करनी बाकी है|

 

mig crash 2016
India’s mig 27 crashed in Jodhpur

दूसरी तरफ जब पाकिस्तान के जेट विमान F-16 ने भारतीय वायु सेना की सीमा में घुसपैठ किया तो भारतीय सेना ने उन्हें सकुशल POK में नष्ट कर दिया |

पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ने अपने सभी आतंकियों को मरने या मारने का हुक्म जारी कर दिया है | दिल्ली समेत कई इलाके आतंकियों के निशाने पर है | जिसकी वजह से भारत सरकार द्वारा कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गयी है और सरे एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है |

वहीँ भारत सरकार ने वायु सेना को २ मिनट में भी उड़ान भरने को तैयार रहने को कहा है | अब देखना ये है की जिस तरह से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो क्या वाकई में युद्ध होने का माहौल बनता जा रहा है?

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here