नई दिल्ली, Hindi7.com ।। भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक साझे बयान में कहा है कि दोनों देश आपस में बेहतर संबंध रखना चाहते हैं। बातचीत ही हर मसले को सुलझाने का जरिया है। दोनों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत जारी रहेगी।

कृष्णा ने कहा कि “मैं पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ बातचीत के परिणामों से संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा कि हमारे संबंध सही दिशा में हैं, लेकिन अभी कुछ दूरियां हैं, जिन्हें तय करना है।”

कृष्णा ने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण एवं सहयोगात्मक संबंध स्थापित करने के लिए मैं उनके साथ घनिष्ठता से काम करने के प्रति आशान्वित हूं, जो दोनों देशों के विकास और क्षेत्र की शांति के हित में है। यह हमें करना है और आने वाली पीढ़ियां इसका पालन करेंगी।”

कृष्णा ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि “आतंकवाद को रोकना बेहद जरूरी है। हम भारत और पाक नियंत्रण रेखा के आर-पार यात्रा के अतिरिक्त अन्य सकारात्मक कदमों के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर बातचीत जारी रखेंगे, ताकि मतभेदों को दूर करके इसका शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here