बेंगलुरू, Hindi7.com ।। अब लगभग साफ हो गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पद सदानंद गौड़ा और जगदीश शेट्टर में से ही किसी को मिलेगा। ऐसे में बी.एस. येदियुरप्पा पक्ष ने बुधवार को आयोजित होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में गौड़ा के नाम पर मुहर लगवाने की पूरी तैयारी कर ली है।

अवैध खनन मामले में कर्नाटक लोकायुक्त रिपोर्ट में दोषी ठहराए जाने के बाद येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 

येदियुरप्पा अपने इस्पीफे के बाद से ही कोशिश कर रहे हैं कि उनके उत्तराधिकारी के रूप में उनकी पसंद को वरीयता दी जाय। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद गौड़ा इनके बेहद करीब माने जाते हैं।

उधर, येदियुरप्पा के धुर विरोधी लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार के नेतृत्व में जगदीश शेट्टर की उम्मीदवारी पर मुहर लगाने का निर्णय कर लिया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here