बेंगलुरू, Hindi7.com ।। कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा 31 जुलाई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। पार्टी दवाब के आगे आखिरकार उनको झुकना ही पड़ा। भाजपा कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री की तलाश जोर-शोर से कर रही है। राजनाथ सिंह और अरुण जेटली इसी सिलसिले में आज बेंगलुरू रवाना हो रहे हैं। आज सुबह 11 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर विचार होगा।

सीएम पद के दावेदारों की दौड़ में कई नाम शामिल हैं। सबसे तगड़ा दावेदार सदानंद गौड़ा को माना जा रहा है। सांसद सदानंद येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं। आलाकमान ने पहले ही ये संकेत दे दिए थे कि नए सीएम के चुनाव में येदियुरप्पा की पसंद को तवज्जो दिया जाएगा। उधर, सदानंद गौड़ा ने संकेत दिया है कि वह नई जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।

गौड़ा के अलावा रेस में गृहमंत्री अशोक, शिक्षा मंत्री वी एस आचार्या और जगदीश शेट्टार का नाम भी शामिल है। नए सीएम की तलाश के बीच करुणाकर रेड्डी ने लोकायुक्त को खत लिखकर इस बात पर विरोध जताया है कि रिपोर्ट में उनका नाम क्यों लिया गया है, जबकि उन्होंने ओबलापुरम माइनिंग कंपनी के निदेशक पद से वर्ष 2004 में ही इस्तीफा दे दिया था। करुणाकर रेड्डी ने इस खत में यह भी दावा किया है कि मैंने पद छोड़ने के संबंध में तत्कालीन गवर्नर और चुनाव आयोग को एफिडेविड भेज दिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here