kashmiri boy singing poem

कश्‍मीर में मौजूद अलगाववादी नेता हर वक्‍त पाकिस्‍तान के सुर में सुर मिलाकर खुलेआम यह कहने से नहीं चूकते हैं कि कश्‍मीर की जनता भारत नहीं पाकिस्‍तान के साथ जाना चाहती है। वहीं पाकिस्‍तान भी बार-बार कश्‍मीर में मौजूद भारतीय सेना को बदनाम करने के लिए किसी भी तरह का झूठ बोलने से बाज नहीं आता है। लेकिन इस छोटे से बच्चे की कविता को सुनकर आप लोग भी कहोगे की कश्मीरियों में भी देशभक्ति की भावना है |

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में एक बच्‍चे को एक कविता गाते सुना जा सकता है।

बच्‍चे की कविता कुछ ऐसी है :

क्‍या पूछता है मुल्‍क में किसका नजारा है 
मेरी नजरों में देखों मुल्‍क का दिलकश नजारा है    
मेरे हाथों की रेखाओं में नक्‍शे हिंद सारा है
खूं के आखिरी कतरे ने हिंदुस्तान पुकारा है 
मेरा दिल है मेरी जां है मेरी आंखों का तारा है 
ये हिंदुस्‍तान, ये हिंदुस्‍तान ये हिंदुस्‍तान हमारा है  
ये हिंदुस्‍तान, ये हिंदुस्‍तान ये हिंदुस्‍तान हमारा है

हमारे मुल्‍क में हिंदू मुसलमां साथ रहते हैं 
यहां इसाई के कंधों पर सिख के हाथ रहते हैं 
हमारी सरहदों पर नौजवां दिन-रात रहते हैं 
वहां उसकी हिफाजत के लिए तैयार रहते हैं 
तिरंगे की बुलंदी को झुका सकता नहीं कोई  
इमा अल्‍लाह हमें दुश्‍मन मिटा सकता नहीं कोई 
ये हिंदुस्‍तान, ये हिंदुस्‍तान ये हिंदुस्‍तान हमारा है 
ये हिंदुस्‍तान, ये हिंदुस्‍तान ये हिंदुस्‍तान हमारा है

बच्चे की वीडियो यहाँ देखें

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here