नई दिल्ली, Hindi7.com ।। राजनीतिक हलको में लालू प्रसाद यादव को लेकर, इस बात पर चर्चा गर्म है कि वे यूपीए मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। मनमोहन सरकार के मंत्रिमंडल में जरूरी फेरबदल की घड़ी जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है।

नेताओं की चहलकदमी भी बढ़ गई है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बारे में कहा जा रहा है कि वह मंत्री बनने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि ममता बनर्जी की जगह लालू यादव एक बार फिर रेल मंत्रालय को सुशोभित कर सकते हैं। फिलहाल रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री खुद देख रहे हैं। लगातार हो रहे रेल हादसों के कारण सरकार पर दबाव भी आ पड़ा है। ध्यान रहे कि रेलवे जैसा बड़ा मंत्रालय पिछले काफी दिनों से खाली पड़ा है।

लालू यादव को सोनिया गांधी के बेहद करीब भी माना जाता है। पिछले मंगलवार को दस जनपथ में लालू और सोनिया के बीच लंबी बातचीत हुई थी। कहा जा रहा है कि वे सोनिया के सलाहकार अहमद पटेल के लगातार संपर्क में हैं।

पहले भी लालू प्रसाद यादव यूपीए-1 में रेल मंत्री रह चुके हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ तालमेल न हो पाने और नीतीश लहर के कारण उनकी पार्टी को उनके गृह राज्य बिहार में भारी नुकसान हुआ था। इसके साथ ही कांग्रेस और आरजेडी के बीच खटास बढ़ गई थी। इन सबके बावजूद लालू प्रसाद यादव केंद्र की यूपीए-2 सरकार को अपना समर्थन दे रहे थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here