इंदौर ।। मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में 1,05,000 रुपये के जाली नोटों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वे महाराष्ट्र से जाली नोट लाकर यहां उसका इस्तेमाल करते थे।

पुलिस अधीक्षक डी. श्रीनिवास वर्मा ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने शिवेंद्र उर्फ बंटी व नरेश पवार के पास से 1,05,000 रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। इनमें 1,000 और 100 के नोट हैं। वे उन्हें कम कीमत पर बेचा करते थे।

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह के सदस्य 1,00,000 रुपये के जाली नोट 40,000 रुपये में बेच देते थे। त्योहारों के मौसम में ये गिरोह अधिक सक्रिय हो जाते हैं। आरोपियों ने बताया कि अब तक वे 2,50,000 रुपये के जाली नोट बेच चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जाली नोट के धंधे में नरेश पवार की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है। बंटी को भी कई मामलों में पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here