मुम्बई ।। मुम्बई स्थित छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को लावारिस बैग मिलने की दो घटनाओं के कारण कुछ समय के लिए हड़कम्प मच गया। सबसे पहले रात 7.15 बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल वनबी पर एक महिला बैग लावारिस पाया गया।

सूचना मिलते ही पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एक घंटे में बैग का निरीक्षण कर इसे सुरक्षित करार किया।

इसी इलाके में करीब 10.30 बजे एक और बच्चों का बैग लावारिस पाया गया। बम निरोधक दस्ते ने 11.15 बजे जांच के बाद बम होने की आशंका को खारिज कर दिया।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, “दोनों बैग हमारे पास हैं। उचित पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर यह उनके दावेदारों को लौटा दिए जाएंगे।”

दिल्ली उच्च न्यायालय में हुए विस्फोट के बाद मुम्बई के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

रविवार को 11 दिवसीय गणेशोत्सव के समापन के अवसर पर मूर्तियों के विसर्जन को देखते हुए राज्य में सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here