नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र [एनसीआर] में बुधवार रात करीब 11.30 बजे भूकम्प के तीव्र झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई। भूकम्प से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मौसम विभाग ने पहले बताया था कि भूकम्प की तीव्रता 6.6 मापी गई लेकिन बाद में इसे सुधारकर 4.2 बताया गया।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस क्षेत्र में आए हाल के वर्षो में यह सबसे अधिक तीव्रता का भूकम्प है। भूकम्प का केंद्र हरियाणा का सोनीपत था।

भूकम्प विशेषज्ञों के मुताबिक भूकम्प के झटकों की अवधि काफी कम करीब पांच सेकेंड तक रही। यदि इस तीव्रता के भूकम्प 10 सेकेंड से अधिक समय तक आया होता तो इससे जान एवं माल का काफी नुकसान हो सकता था। हालांकि, इस भूकम्प से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भूकम्प के झटके महसूस नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव सहित मेरठ तक महसूस किए गए। लोग घबराकर घरों और भवनों से बाहर निकल आए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here