कोलकाता ।। पश्चिम बंगाल में 34 वर्ष बाद सत्ता से बाहर हुए वाम मोर्चा ने गुरुवार कहा कि भवानीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वह एक महिला प्रोफेसर को चुनाव मैदान में उतारेगा।

राज्य में विधानसभा उपचुनाव 25 सितम्बर को होना है। जादवपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिनी मुखोपाध्याय वाम मोर्चा की उम्मीदवार होंगी।

ज्ञात हो कि लोकसभा सदस्य बनर्जी ने अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था। राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के राज्य प्रमुख सुब्रत बक्शी भवानीपुर से निर्वाचित हुए थे लेकिन उन्होंने बनर्जी के लिए यह सीट छोड़ दी है। बनर्जी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं।

भवानीपुर बनर्जी के कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

वाम मोर्चा ने कहा कि अन्य विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र बशीरहाट [उत्तर] में सुबिद अली गाजी उसके उम्मीदवार होंगे।

गौरतलब है कि बशीरहाट [उत्तर] सीट मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी [माकपा] विधायक मुस्तफा बिन कासिम द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या कर लेने के कारण रिक्त हो गई है। कासिम ने विधायक निवास में अपने कमरे की बालकनी से कूदकर जान दे दी थी।

दोनों विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना 28 सितम्बर को होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here