भुवनेश्वर ।। ओडिशा में पिछले सप्ताह से हो रही भारी बारिश और हीराकुंड बांध से काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने से आई बाढ़ के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नयागढ़ और बारगढ़ जिलों में छह लोग बह गए। उनके शव अभी तक नहीं मिल पाए हैं।
राज्य के बाढ़ प्रभावित 19 जिलों में कई स्थानों पर संकटपूर्ण स्थिति जारी है। प्रशासनिक अधिकारी राहत व बचाव में लगे हुए हैं। रविवार को तीन हेलीकॉप्टरों ने खाना के पैकेट गिराए।
विशेष राहत आयुक्त पी.के. महापात्रा ने कहा कि पुरी जिले में नौसेना के दो हेलीकॉप्टरों और नक्सल विरोधी अभियान में लगे एक अन्य हेलीकॉप्टर ने खाना के पैकेट गिराए।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सूर्य नारायण पात्रो तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।