फिल्‍म – ‘हम तुम शबाना’

निर्देशक – सागर बल्लेरी

मुख्य कलाकार – तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, मिनिषा लांबा (शबाना), पिया त्रिवेदी, सतीश कौशिक और संजय मिश्रा।

फिल्म की कहानी – फिल्म की कहानी दो नौजवान लड़कों तुषार और श्रेयस के ईर्द गीर्द घूमती है। ये दोनों शबाना यानि मिनिषा लांबा को पाने के लिए क्या क्या पापड़ बेलते हैं, यही इस फिल्म की कहानी है। इस दौरान दर्शकों को हंसाने की कोशिश की गई है जो कई सीन में जबर्दस्ती थोपी हुई लगती है। पूरी फिल्म में तुषार और श्रेयस शबाना को हासिल करने की कोशिश करते रहते हैं और फिल्म के आखिर में जाकर पता चलता है कि आखिरकार शबाना का दिल इन दोनों में से किसपर आता है। 

फिल्म का प्रस्तुतिकरण – फिल्म का निर्देशन ठीक नहीं है। कई सीन में निर्देशन की खामियां साफ नज़र आती है। इस फिल्म में मधुर भंडारकर गेस्ट अपीरियंस में नजर आते हैं।

अभिनय – फिल्म में सभी कलाकारों का अभिनय ठीक-ठाक ही है।

संगीत – फिल्म में संगीत दिया है सचिन-जिगर ने और बोल हैं समीर के। फिल्म का संगीत ठीक-ठाक है और फिल्म के कुछ-एक गाने आज कल लोगों को थोड़े बहुत पसंद आ रहें है।

हमारी राय – अगर आपकी हल्के मूड की फिल्म देखने की ख्वाहिश है तो हम तुम शबाना देखी जा सकती है।

 

[ कुलवीर]

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here