मुंबई, Hindi7.com ।। झावेरी बाजार, दादर और ओपेरा हाउस में हुए बम धमाकों के पीछे किसका हाथ हो सकता है, इसका पता लगाने की कोशिश पूरी शिद्दत से की जा रही है। इसी कोशिश के तहत मुंबई पुलिस ने इन इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमर में कैद फुटेज को खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिल जाए।

मुंबई पुलिस को इन फुटेजों से कुछ अहम् सुराग भी मिले हैं, जिसके सहारे जांच को आगे बढ़ाया जा सकेगा। ओपेरा हाउस के पास खाऊ गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज के आधार पर जांचकर्ताओं ने तीन संदिग्धों की पहचान की है। जांच करने वालों का कहना है कि ये तीनों खाऊ गली में एक घंटे से टहल रहे थे। बताया जाता है कि तीनों अलग-अलग टहल रहे थे, जिससे कि उन पर किसी को शक न हो।

पुलिस के अनुसार, ये तीनों खाऊ गली या इसके आस-पास के रहने वाले नहीं लग रहे हैं। फुटेज में तीनों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here