नई दिल्ली ।। सब्जियों और दालों की कीमतों में तेजी बरकरार रहने के कारण 17 सितम्बर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्यान्न मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 9.13 फीसदी हो गई जबकि यह इससे पूर्व के सप्ताह में 8.84 फीसदी थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक वस्तुओं का सूचकांक समीक्षाधीन अवधि में 11.43 फीसदी की दर से बढ़ा, जबकि इससे पिछले सप्ताह में यह दर 12.17 फीसदी थी।

ईंधन और बिजली सूचकांक में तेजी दर्ज की गई और यह समीक्षाधीन अवधि में 14.69 फीसदी हो गया जबकि इससे पहले सप्ताह में यह 13.96 फीसदी था।

गैर खाद्य वस्तु सूचकांक में हालांकि धीमी तेजी दर्ज की गई। समीक्षाधीन अवधि में यह 12.89 फीसदी था जबकि इससे पूर्व के सप्ताह में यह 17.42 फीसदी था।

पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में प्रमुख वस्तुओं की कीमतों में आया बदलाव निम्नलिखित है :

प्याज : 17.04 फीसदी

सब्जियां : 11.98 फीसदी

फल : 12.47 फीसदी

आलू : 14.91 फीसदी

अंडे, मांस और मछली : 13.17 फीसदी

मोटे अनाज : 3.83 फीसदी

चावल : 3.48 फीसदी

गेहूं : (-) 2.67 फीसदी

दालें : 4.86 फीसदी

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here