हैदराबाद ।। आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर आंदोलनरत तेलगांना संयुक्त कार्रवाई समिति ने बुधवार से तीन दिनों तक रेलमार्ग अवरूद्ध करने का फैसला किया है, जिससे 100 से अधिक रेलगाड़ियां स्थगित कर दी गई हैं।

तेलंगाना समिति के इस ऐलान के बाद रेलवे ने ऐहतिहयात के तौर पर 59 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों और 42 सवारी रेलगाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया है।

इससे पहले रेलवे ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दते हुए कहा था कि रेलवे पटरियों को अवरूद्ध किए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ने रेलगाड़ियों को समय से चलाने की बात कही थी।

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने भी बुधवार से शुरू हो रहे रेल रोको अभियान को देखते हुए 40 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द करने तथा 70 रेलगाड़ियों के मार्ग में तब्दीली करने की घोषणा की है।

इस बीच हैदराबाद और सिकंदराबाद के बीच चलने वाली एमएमटीएस (मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम) लोकल रेलगाड़ियों को हैदराबाद और लिंगमपल्ली के बीच तथा सिकंदराबाद और लिंगमपल्ली के बीच चलाने का फैसला किया है।

हैदराबाद और सिंकदराबाद, तथा सिकंदराबाद और फालाकनुमा के बीच चलने वाली एमएमटीएस रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। हैदराबाद से नई दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, विशाखापत्तनम, तिरुपती और अजमेर के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछली बार 24 और 25 सितम्बर को दो दिनों के लिए रेलमार्ग अवरूद्ध किए गए थे, जिसकी वजह से 72 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों और 264 सवारी रेलगाड़ियों को रद्द किया गया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here