नई दिल्ली ।। नवीनतम उपलब्ध आकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) के अधीन रबी मौसम 1999-2000 से रबी मौसम 2010-11 तक 17.61 करोड़ किसानों का बीमा किया गया।

इस योजना के अधीन पिछली 23 फसलों के दौरान 21459 करोड़ रुपये मूल्य के दावे निपटाए गए, जिससे 4.76 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा है। इस योजना के अधीन 2000-01 में जहां 105 लाख किसानों का बीमा हुआ था, वहीं 2010-11 में बीमा किए गए किसानों की संख्या बढ़कर 17.61 करोड़ हो गई है। यह योजना इस समय 25 राज्यों और दो संघ शासित प्रदेशों में लागू है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, समुद्री तूफान, कीड़ों और बीमारियों आदि के कारण फसलों को होने वाली क्षति से रक्षा करना है। यह योजना किसी भी आकार की जोत वाले सभी किसानों के लिए उपलब्ध है। इस योजना को किसी हद तक सीमित देखते हुए इसका संशोधन किया गया है और अब इसका नाम संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एमएनएआईएस) हो गया है। इसे रबी मौसम 2010-11 से 50 जिलों में प्रयोग के तौर पर लागू करने की मंजूरी मिल गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here