मुम्बई ।। मुम्बई के एक सत्र न्यायालय ने सोमवार को वर्ष 2008 में ठाणे के एक थिएटर में हुए विस्फोट के मामले में छह आरोपियों में से दो को दोषी करार दिया।

अन्य चार को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया। इस घटना में सात लोग घायल हो गए थे।

सरकार पक्ष के वकील ने बताया कि न्यायाधीश एन.वी. नहावकर की अदालत में दोषी करार दिए गए दो आरोपियों को मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चार जून, 2008 को ठाणे के गडकरी रंगायतन थिएटर की पार्किं ग में विस्फोट किया गया था जिसमें सात लोग घायल हो गए थे। इससे पहले 31 मई, 2008 को नवी मुम्बई के वाशी में स्थित विष्णु भावे ऑडिटोरयम में विस्फोट हुआ था। 20 फरवरी, 2008 को रायगढ़ जिले के पनवेल में स्थित सिनेराज सिनेमा हॉल में एक बम पाया गया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here