नई दिल्ली ।। संसद में प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने गुरुवार को कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले पर नए खुलासे के बाद गृहमंत्री पी. चिदंबरम इस्तीफा दें और उनके ऐसा नहीं करने पर उनको बर्खास्त किया जाए।

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए पत्र में केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम की भूमिका पर उठाए गए सवाल के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चिदंबरम से तुरंत इस्तीफे की मांग की है।

भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि पत्र से स्पष्ट होता है कि तत्कालीन वित्त मंत्री चिदंबरम ने इस घोटाले को रोकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने केंद्रीय वित्त सचिव के सुझावों की अनदेखी की, जिन्होंने घोटाले को रोकने के लिए फैसला लेने की बात कही थी।

जोशी ने कहा कि उनकी पार्टी चिदंबरम से तत्काल इस्तीफे की मांग करती है और यदि वह इस्तीफा नहीं देते, तो उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय में उपसचिव के हस्ताक्षर से जो पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया था, उसमें लिखा है कि पत्र की सामग्री को वर्तमान केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देखा है, जिससे स्पष्ट होता है कि इस पूरे मामले से मुखर्जी अवगत हैं।

उधर, 2जी मामले में घिरते नजर आ रहे गृहमंत्री चिदंबरम ने अमरीका गये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फोन पर इस मामले में बात की है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच कुल 15 मिनटों तक बातचीत हुई है। कांग्रेस की ओर से इस नये प्रकरण पर अभी तक कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है। प्रणव सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता चुप्पी साधे बैठे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here