नई दिल्ली ।। 2जी मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद मामले की सुनवाई तिहाड़ जेल परिसर में स्थानांतरित कर दी। एक वकील ने कहा कि न्यायालय ने सुरक्षा कारणों से मामले की सुनवाई तिहाड़ जेल में स्थानांतरित की है।

पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए.राजा और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की राज्यसभा सदस्य कनिमोझी सहित मामले के 14 आरोपी तिहाड़ जेल में हैं। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने कहा, “कल (बुधवार) से सुनवाई तिहाड़ जेल परिसर में होगी।” बचाव और अभियोजन पक्ष के वकीलों ने हालांकि इसका विरोध किया। 

सरकारी वकील यू.यू. ललित ने कहा, “हम गवाहों को पटियाला हाउस न्यायालय परिसर में पेश होने के लिए पहले ही सम्मन जारी कर चुके हैं। सुनवाई स्थानांतरित किए जाने से भ्रम की स्थिति पैदा होगी।”

आरोपियों के वकीलों ने कहा कि वे इस आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। 

दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल वी.टी. वैश द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, “कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए.के. सीकरी और इस न्यायालय के न्यायाधीश यह आदेश जारी कर संतुष्ट हैं कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई तिहाड़ जेल परिसर में होगी।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here