नई दिल्ली ।। भाजपा ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में गृह मंत्री चिदंबरम की सह अपराधिता और पीएम मनमोहन सिंह की संलिप्तता की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दे।

भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलाह देते हुए कहा कि वे 2जी घोटाले में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम का बचाव करना छोड़कर स्वयं का बचाव करें।

भाजपा द्वारा बुलाये गये एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि 2जी घोटाले में चिदम्बरम के दिए अब तक के सभी बयान संदेह के घेरे में हैं। उन्होंने कहा कि चिदम्बरम की जगह उसी तिहाड़ में है, जहां पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा रहते हैं। उनको उसी सेल में भेज देना चाहिए।

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राजा ने हर छोटी-छोटी बात की जानकारी प्रधानमंत्री को दी थी। ऐसे में प्रधानमंत्री का अभी तक यह कहते रहना कि उनको 2जी घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं रही है, सरासर झूठ और गलत है।

अभी तक तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ए. राजा के बारे में कहते थे कि वह निर्दोष हैं, पर जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ए. राजा को तिहाड़ में बंद कर दिया गया, तब से प्रधानमंत्री राजा के बारे में कुछ भी बोलते हुए डरते हैं।

अब प्रधानमंत्री उसी तर्ज पर केंद्रीय गृह मंत्री चिदम्बरम के बारे में कह रहे हैं कि उनका 2जी घोटाले में कोई हाथ नहीं है। उनको चिदंबरम पर पूरा भरोसा है। बकौल यशवंत ठीक वैसे ही जैसे उनको राजा पर भरोसा था। 2जी घोटाले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी संदेह पैदा करती है। मननोहन सिंह को तमाम सवालों का जवाब देना ही होगा

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here